महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शहर के चिकलठाणा हवाई अड्डे के आसपास लेजर और बीम लाइट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने यह निर्णय विमान पायलटों को ऐसी लाइट के कारण होने वाली दृश्यता संबंधी समस्याओं से बचाने के लिए लिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि लेजर और बीम लाइट के इस्तेमाल से दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।