नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उनके आखिरी मैच में उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. उनकी बेटियों ने बेल बजाकर इसे शुरू करने की परंपरा निभाई. जेम्स की दो बेटियां हैं एक का नाम लोला एंडरसन है तो वहीं, दूसरी का नाम रोजी एंडरसन है. दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन प्राइवेट अकाउंट होने के कारण उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है.
जेम्स एंडरसन की वाइफ की बात करें तो वह डैनियल लॉयड से 2004 अगस्त में पहली बार लंदन के एलिसियम नाइट क्लब में मिले थे. इन दोनों के बीच पहली नजर का प्यार हुआ था. दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद दो साल के रिलेशनशिप को एंडरसन और लॉयड ने फरवरी 2006 में शादी के बंधन में बदला. डैनियल लॉयड ने बिजनेस के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वॉइन की थी, लेकिन इसमें फ्लॉप होने के बाद उन्होंने पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया और साउथम्पटन यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और फ्रेंच के कोर्स की पढ़ाई करनी शुरू की.
जेम्स एंडरसन अक्सर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. डैनियल लॉयड ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी की और उनका पहला शो बर्मिघंम में एक लाइव शो था. जेम्स ने कोरोना काल में अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह अपनी बेटी को उठाकर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो को काफी पसंद किया गया था और वह काफी वायरल हुआ था.
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मार्च में टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया था. भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुलदीप यादव को आउट करने के साथ ही एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसे इससे पहले कोई तेज गेंदबाज नहीं बना पाया था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए थे. उनके अलावा मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही 700 से ज्यादा विकेट ले सके हैं.