New Delhi: यशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर

New Delhi: यशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर

यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को मैदान पर आते ही धमाका कर दिया. पूरे टी20 वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठने को मजबूर यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरते ही वही खेल दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत को तेज शुरुआत दी और इस दौरान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. यशस्वी ने मैच में 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.

भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 मैच में 23 रन से हराया. भारत के लिए इस मैच में सबसे अधिक 66 रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 और यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली. भारत ने इन सबकी मदद से 4 विकेट पर 182 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. तीन विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

तकरीबन 4 महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल भले ही अपनी पारी को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यशस्वी साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 848 रन बना लिए हैं. इस मैच से पहले 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय रोहित शर्मा थे. उन्होंने इस साल 833 रन बनाए हैं. यशस्वी उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं.

अगर हम 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के बैटर्स की लिस्ट देखें तो उसमें भी यशस्वी जायसवाल ही पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (844) हैं. इसके बाद कुसल मेंडिस (833) और रोहित शर्मा (833) संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (773) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

भारतीय दिग्गज विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप-10 में भी नहीं है. इसकी वजह यह भी है कि कोहली ने निजी कारणों से फरवरी के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली थी. कोहली फरवरी के बाद भारतीय टीम के लिए सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही उतरे. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 76 रन की मैचविनिंग पारी खेली थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *