नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे कप्तान बाबर आजम हों या टीम के चयनकर्ता, हर कोई निशाने पर है. दो चयनकर्ताओं को तो बर्खास्त भी कर दिया गया है. इस बीच टीम के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक मामले की भी जांच की जा रही है, जिसमें उन पर कोच गैरी कर्स्टन और टीम मैनेजमेंट से बदतमीजी के आरोप हैं.
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शाहीन अफरीदी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किए गए उनके व्यवहार की जांच कर रहा है. बोर्ड जांच कर रहा है कि उक्त घटना में शाहीन अफरीदी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया. दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 2011 में भारतीय टीम के कोच थे. उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
शाहीन अफरीदी का यह मामला वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता पद से हटाए जाने के बाद सामने आया. पद से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि वे किसी आरोप-प्रत्यारोप में शामिल नहीं होना चाहते. लेकिन हकीकत यह है कि हर चयनकर्ता को एक समान वोटिंग राइट्स थे. इसलिए किसी एक को टारगेट करना ठीक नहीं है.
शाहिद अफरीदी के बाबर पर गंभीर आरोप
शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर बाबर आजम को जरूरत से ज्यादा मौके देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘ उन्हें (पीसीबी) को कप्तान या कोच पर फैसला लेना चाहिए. जहां तक बाबर का सवाल है, हमने भी काफी कप्तानी की है और कप्तान को कभी इतने मौके नहीं मिले. जैसे ही विश्व कप खत्म होता है, कप्तान पर दोष मढ़ा जाता है. 2-3 विश्व कप, 2-3 एशिया कप, बाबर आजम को बहुत ही अधिक मौके मिले हैं.’