Reliance Jio Recharge 5G Unlimited Data Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा कंपनी ने फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सर्विस भी खत्म कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 51 रुपये में जियो के अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठाया जा सकता है. कंपनी ने तीन सस्ते ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्रीपेड प्लान जारी किए, जिनमें 51 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. ये सस्ते प्लान 5G यूजर्स को बड़ी राहत दे सकता है.
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये तीन रिचार्ज प्लान एड-ऑन पैक हैं. आपके पास पहले से रिचार्ज एक्टिव होना चाहिए, उसके बाद ही इन तीन प्लान का बेनिफिट मिलेगा. इन्हें आपको अलग से खरीदना होगा, आप केवल इन तीन रिचार्ज प्लान के भरोसे ही अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट का फायदा नहीं उठा सकते हैं. आइए इन प्लान की डिटेल्स जानते हैं.
नए प्लान्स के तहत केवल उन्हीं लोगों को अनलिमिटेड 5जी डेटा का बेनिफिट मिलेगा, जिनके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है. जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही अनलिमिटेड 5जी डेटा चलेगा. इन तीनों प्लान में लिमिटेड 4जी डेटा ऑफर किया जा रहा है.
1. ₹151 प्लान
4G डेटा: 9GB हाई स्पीड डेटा
5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
2. ₹101 प्लान
4G डेटा: 6GB हाई स्पीड डेटा
5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
3. ₹51 प्लान
4G डेटा: 3GB हाई स्पीड डेटा
5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
तीनों रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी
इन तीनों रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक आपके आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी चलती रहेगी. आपको एक बात का और ध्यान रखना है, 51 रुपये का रिचार्ज प्लानपहले से एक्टिव केवल उन प्लान के लिए है, जिनमें 2GB या इससे ज्यादा डेटा डेली मिलता है. 101 रुपये और 151 रुपये के रिचार्ज के लिए प्रतिदिन 1.5GB या ज्यादा डेटा समेत अलग शर्तें हैं.