नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच आज (10 जुलाई) को तीसरा टी20 हरारे में खेला जाएगा. भारत को पहले मैच में हार मिली थी. वहीं, दूसरे मैच में टीम ने 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब 5 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आज जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी. आइए जानते हैं तीसरा टी20 कितने बजे से खेला जाएगा, हम आपको ये भी बताएंगे कि तीसरा टी20 आप कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे.
भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच का टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा. भारत में IND vs ZIM, T20I सीरीज़ की तीसरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऑनलाइन माध्यम से यह मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 4:30 बजे से होगी. 4 बजे टॉस हो जाएगा. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 7 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 3 जीत आई हैं. जिम्बाब्वे की कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के हाथों में हैं.
भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे
