गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद हरभजन सिंह का ट्वीट वायरल

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद हरभजन सिंह का ट्वीट वायरल

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर भारत के 25वें मुख्य बने हैं. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दो टीम के साथ वह काम कर चुके हैं. कोच बनने के बाद दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. हरभजन सिंह ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है. भज्जी ने कहा है कि आपका एग्रेशन खिलाड़ियों को उत्कृष्टता के मार्ग पर ले जाएगा.

अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नई पारी के लिए गौतम गंभीर को बधाई. मुझे यकीन है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, एग्रेशन और प्रतिभा टीम को अच्छे मार्ग पर ले जाएगी. मेरी तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं. दोस्त.”

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के बाद आभार जताते हुए कहा, भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान. मैं वापस लौटकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, हां ये बात और है कि इस बार मेरी जिम्मेदारी अलग होगी. भले मेरा काम अलग है लेकिन मेरा लक्ष्य वही रहेगा. जो हमेशा से था.”

गौतम गंभीर ने भारत को 2 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण रोल निभाया था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अर्धशतक जड़ा था. वही वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. फाइनल मुकाबले में उनका यह योगदान आज भी याद किया जाता है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर वे 10000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक भी लगा चुके हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *