उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार की रात एक व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने जम कर तांडव किया. बदमाश घर के पीछे लगे लोहे की पाइप के सहारे छत पर चढ़ कर व्यापारी के घर में उतरे थे. इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी पुरुषों को रस्सी से बांधकर डाल दिया और महिलाओं को तलवार और तमंचे की दम पर काबू कर लिया. इसके बाद करीब एक घंटे में पूरा घर खंगाल दिया. बदमाश इस घर से करीब 10 लाख रुपये से अधिक का माल लूट कर ले गए हैं.वारदात के दौरान जिस किसी ने विरोध करने की कोशिश की, बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई भी की है.
यह वारदात जिले के चौसाना का है. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने बड़ी मुश्किल से खुद को मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए जिले भर में नाकाबंदी कराई जा रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि तलवार और तमंचा लेकर आए बदमाशों ने पूरे परिवार को पहले एक जगह इकट्ठा किया. इस दौरान घर में मौजूद पुरूषों ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें तमंचे की बट से मारपीट की और फिर रस्सी से सभी को बांध कर एक तरफ डाल दिया.
तलवार दिखाकर महिलाओं को बनाया बंधक
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह वारदात बुधवार सुबह करीब तीन बजे की है. चौसाना क्षेत्र के सुंदरनगर तिराहे पर मकान बनाकर रहने वाले व्यापारी बलविंद्र उर्फ बिल्लू के घर में बदमाश घुसे थे. घर में घुसते ही इन बदमाशों ने तलवार की नोक पर परिवार की दो बेटियों रूबी और शिवानी को बंधक बना लिया.इसके बाद बलविंद्र ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके सिर में तमंचे के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.उन्हें बचाने के लिए उनके बेटे, मामा और भतीजे आए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए उन्हें रस्सी से बांध दिया.
जिले भर में हुई नाकाबंदी
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने इस घर से दो लाख की नगदी लूट ली है. इसके अलावा दो अंगूठी सोने की, दो कानों के कुंडल सोने के, एक सोने की हसली गले में पहनने की, दो चांदी की पाजेब, मंगलसूत्र और एक मोबाईल फोन भी लूटे हैं. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा ने मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक तरफ जहां जिले भर में नाकाबंदी कराई जा रही है, वहीं मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलासं की भी मदद ली जा रही है.