नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा कोच का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को ना फैंस ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए जीतता देखना चाहते हैं बल्कि कोच द्रविड़ की विदाई भी इस खिताब को जीतकर को ऐसी दुआ कर रहे हैं. अपने काम से बोलने वाले भारतीय कोच ने उनको लेकर चलाए जा रहे एक कैंपेन को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया था. इस टी20 विश्व कप के बाद उनका यह कार्यकाल खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर कोच द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है. फैंस उनको लिए इस बार के टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए यह कैंपेन चला रहे हैं. मैच का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स पर जब उनको इस बारे में सवाल किया गया तो द्रविड़ इस बात से नाराज दिखे.
द्रविड़ ने कहा- “मैं जिस तरह का इंसान हूं, यह बिल्कुल उसके खिलाफ है. पूरी तरह से मेरे उसूलों के खिलाफ है. मैं इस तरह की चीजों में यकीन नहीं रखता कि किसी के लिए कोई ट्रॉफी जीतो. मुझे किसी की कही बात याद आती है कि जब पूछा गया, आप एवरेस्ट क्यों चढ़ना चाहते हैं तो जवाब मिला. मुझे एवरेस्ट चढ़ना है क्योंकि वह वहीं है. तो हमें यह विश्व कप क्यों जीतना है, अरे हमें जीतना है क्योंकि यह हो रहा है. यह किसी इंसान के लिए नहीं जीतना है ना ही किसी की खातिर इसे हासिल करना है.”
आगे उन्होंने कहा, “हम यहां पर यह ट्रॉफी जीतने आए हैं और हमें यह विश्व कप जीतना है. अच्छा क्रिकेट खेलना है. किसी एक के लिए यह ट्रॉफी जीतना है, मैं इस बात के पूरी तरह से खिलाफ हूं. मैं जैसा इंसान हूं उससे यह उसके उलट है, मेरे उसूल के खिलाफ तो मैं क्या कहूं मुझे नहीं पता. मैं इसके बारे में बात भी नही करना चाहता हूं. अगर आप इस कैंपेन को हटा देंगे तो मुझे अच्छा लगेगा.”