क्या वहां कोई बम है? यात्री की टिप्पणी से कोलकाता हवाई अड्डे पर फैल गई दहशत

क्या वहां कोई बम है? यात्री की टिप्पणी से कोलकाता हवाई अड्डे पर फैल गई दहशत

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक यात्री ने बम होने की टिप्पपणी की, जिससे वहां दहशत फैल गई, जिसके कारण पुणे जाने वाली उड़ान में कुछ घंटों की देरी हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे उस दौरान हुई जब एक निजी एयरलाइन की कोलकाता से पुणे होते हुए भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान के लिए चेक-इन प्रक्रिया चल रही थी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि चेक-इन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाकर्मी एक यात्री के बैग की जांच कर रहा था, तो इस बात से नाखुश हुए यात्री ने एतराज जताते हुए कहा था, क्या इसमें कोई बम है?

उन्होंने बताया कि इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली और विमान को भी खाली करा दिया क्योंकि कुछ यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल से गुजरने के बाद भी कुछ नहीं मिला। प्रवक्ता ने कहा कि यात्री की ये टिप्पणी ही इस घटना का मूल कारण थी। उन्होंने बताया कि विमान ने अंततः शाम 5.30 बजे अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।

Leave a Reply

Required fields are marked *