AFG VS SA Semi Final 2024: अफगानिस्तान का शर्मनाक सरेंडर, 80 गेंद पर 60 भी नहीं बना सका, 36 रन पर गंवाए आखिरी 8 विकेट

AFG VS SA Semi Final 2024: अफगानिस्तान का शर्मनाक सरेंडर, 80 गेंद पर 60 भी नहीं बना सका, 36 रन पर गंवाए आखिरी 8 विकेट

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर थी और मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. 30 रन बनाने से पहले आधी से ज्यादा टीम वापस लौट गई और 56 रन पर पूरी टीम सिमट गई. साउथ अफ्रीका के पेस तिकड़ी कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसन ने बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 11.5 ओवर में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 56 रन पर ढेर हो गई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का इरादा लेकर उतरी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया. टॉस जीतकर कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. टीम ने 50 रन बनाने से पहले अपने 8 विकेट गंवा दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमातुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, नांगेयालिया खरोटे और मोहम्मद नबी करीम जनत, नूर अहमद सस्ते में आउट होकर लौटे. एक छोर पर कप्तान राशिद डटे रहे और दूसरी तरफ से विकेट गिरते चले गए.

60 रन नहीं बना पाई टीम

अफगानिस्तान की शुरुआत ऐसी हुई जिससे वो उबरने में कामयाब नहीं हो पाया. टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज सबसे पहले आउट होकर लौटे. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसन ने उनको आउट किया. इसके बाद गुलबदीन नईब, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, अजमातुल्लाह उमरजई देखते देखते आउट होकर वापस लौट गए. 28 रन पर अफगानिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान राशिद खान ने टिकने की कोशिश की लेकिन नॉर्खिया ने उनकी भी गिल्लियां बिखेर दी. 11.5 ओवर में पूरी टीम 56 रन पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका का कहर

अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम को कई पंडित ने हल्का आंक लिया था. चोकर्स की टैग लेकर घूम रही इस टीम ने सबको गलत साबित करते हुए सेमीफाइनल मैच में गजब ढाया. प्रोटियाज पेस बैटरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसन ने बल्लेबाजी क्रम को खोलकर रख दिया. यानसन ने 3 तो रबाडा और नॉर्खिया ने 2-2 शुरुआती विकेट झटके. आखिर में आकर तबरेज शाम्सी ने 3 विकेट लेकर अफगान टीम का काम तमाम कर दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *