Ind vs Eng, Semi Final 2024: क्या भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल चढ़ जाएगा बारिश की भेंट, बाहर हो जाएगी चैंपियन टीम

Ind vs Eng, Semi Final 2024: क्या भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल चढ़ जाएगा बारिश की भेंट, बाहर हो जाएगी चैंपियन टीम

आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज रात खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे इसे शुरु किया जाएगा. पिछली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार मिली थी. इस बार हालात अलग हैं और टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रही है. गुयाना से खबर भी ऐसी आ रही है जिससे रोहित शर्मा की टीम बिना मैच में उतरे ही फाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल पर बारिश का साया है. इस मैच से पहले 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है. पिछले दो दिन में यहां जोरदार बारिश हुई है यहां तक कि जिस दिन टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलने के लिए गुयाना पहुंची तूफान तक उठे थे. Accuweather के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 35 से 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मैच स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है.

बिना खेले भारत फाइनल में

अगर बारिश की वजह से मैच में खलल आई तो इसे कम से कम 5 से 10 ओवर का कराए कराए जाने की कोशिश की जाएगी. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा. यह भी संभव नहीं हुआ तो भारतीय बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. आईसीसी के नियम के मुताबिक जो टीम ग्रुप में टॉप पर रहती है उसे ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है. सुपर 8 में भारत अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *