पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस बार के टी20 विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा. टीम को पहले दौर से ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. कप्तान बाबर आजम मंगलवार को अपने वतन वापस लौटे. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद का उनका वीडियो सामने आया है. यहां उनके साथ टीम का कोई साथी नजर नहीं आया वो अकेले ही दिखे. सुरक्षाकर्मी उनको घेरे हुए थे और कार तक बिठाने गए.
आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का खेल अच्छा नहीं रहा. लीग स्टेज में उनको अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. इसके बाद भारत के साथ खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई. कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ टीम को जीत जरूर मिली लेकिन यह उसको सुपर 8 में पहुंचाने के लिए काफी नही था. भारत और अमेरिका ने ग्रुप 1 से अगले दौर में जगह बनाई.
टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान जब पाकिस्तान पहुंचे तो उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट से लेकर गाड़ी में जाकर बैठने तक उनके साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे थे. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस काफी भड़के हुए थे. टूर्नामेंट से विदाई के बाद मुख्य कोच गैरी कर्स्टन तक ने कप्तान और खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों में एकता नहीं है.
कप्तानी पर विवाद
बाबर आजम को टी20 विश्व कप से ठीक पहले दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया था. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने खुद ही तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर सवाल उठाया था.