उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने थाने के अंदर अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार ली. आनन फानन में कांस्टेबल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक सिपाही का नाम देवांश है. वह बुलंदशहर का रहने वाला था. उन्नाव में उसकी पोस्टिंग थी. खुदकुशी का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. देवांश की शादी अभी नहीं हुई थी.
सुबह 10 बजे के करीब की घटना
बुलंदशहर के गुलावटी थाना क्षेत्र के रहने वाले देवांश तेवतिया की पुलिस में भर्ती 2019 में हुई थी. उसकी पहली पोस्टिंग उन्नाव जिले में हुई थी और वह तब से उन्नाव के हसनगंज थाने पर तैनात था. वह थाने में मुंशी का काम कर रहा था. मंगलवार की सुबह दस बजे के आसपास यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि देवांश के पास सुबह एक फोन आया था. फोन पर बात करने के बाद उसने खुद की दाहिनी कनपटी पर गाली मार ली. वह गंभीर रूप से घायल था. हालांकि, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मोबाइल पर देवांश ने किससे बात की थी?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घरवालों को सूचना भेज दी गई है. यह जानकारी जुटाई जा रही है कि उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल किसका आया था. क्योंकि इसी के बाद उसने सुसाइड किया है. पुलिस ने उसके मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है. थाने के दूसरे पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह मिलनसार था. कभी भी उसने कोई झगड़ा नहीं किया. वह किसी बात से परेशान था, यह भी उसने कभी जिक्र नहीं किया.