नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) के सुपर 8 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में काफी थ्रिलर देखने को मिला. खासकर तब जब गुलबदीन नायब कोच के इशारे पर गिर पड़े. इसपर कई क्रिकेटर्स ने रिएक्शंस दिए हैं.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 80 रन पर बांग्लादेश की टीम के 7 प्लेयर्स आउट हो गए थे. फिर हल्की बारिश शुरु हुई जिसके बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने गुलबदीन की ओर देखकर कुछ इशारा किया. गुलबदीन नायब ने इशारे को बखूबी समझा और वह मैदान पर गिर पड़े. वह सच में चोटिल होकर गिरे या उन्होंने एक्टिंग की. इसकी सच्चाई तो उन्हें ही पता थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कोच ट्रॉट टीम को गेम धीमा करने के लिए कह रहे थे.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,” यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि गुलबदीन खेल के इतिहास में गेंद लगने के 25 मिनट बाद विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.”
रविचंद्रन अश्विन ने लिखा,” गुलबदीन नायब को रेड कार्ड दिया जाए.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट मिचले मैक्लेघन ने लिखा, “यहां पर 5 रन पेनाल्टी होनी चाहिए.”
अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई. अफगानिस्तान की टीम का सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 27 जून को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा.