नई दिल्ली: भारत ने सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 27 जून को खेले जाएंगे. भारत और इंग्लैंड का मैच गयाना में खेला जाएगा, जहां बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. अगर बारिश आती है और इसकी वजह से मैच रद्द होता है तो इसका सीधा फायदा भारत को मिलेगा. क्यों और कैसे… यह जानने के लिए हमें टी20 वर्ल्ड कप के नियमों को जानना होगा.
अगर बारिश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले खराब करती है तो इसका फायदा भारत को मिलेगा. इसकी पहली वजह यह है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. इसका मतलब यह है कि या तो मुकाबला उसी दिन (27 जून) खेला जाएगा या यह रद्द हुआ तो किसी दूसरे तरीके से फाइनलिस्ट टीम चुन ली जाएगी. यह दूसरा तरीका ही भारत के पक्ष में जा रहा है.
आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजकों ने तय किया है कि अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो सुपर-8 के नतीजे से फाइनलिस्ट टीम चुनी जाएगी. ऐसा होने पर सुपर-8 में ज्यादा मैच जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी. भारत ने सुपर-8 में अपने तीनों मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम दो मैच ही जीत सकी थी. इसीलिए अगर गयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में मौसम की मार पड़ती है तो यह मार इंग्लैंड पर भी पड़ेगी. दूसरी ओर, भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे
दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका खेलेगी. इस मुकाबले की दूसरी टीम तय होनी बाकी है. दूसरे सेमीफाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड) में बारिश आने पर 4 घंटे 30 मिनट तक खेल शुरू होने का इंतजार किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा.