Rohit Sharma ने की बाबर आजम की बराबरी, अगला मैच जीतते ही रचेंगे इतिहास

Rohit Sharma ने की बाबर आजम की बराबरी, अगला मैच जीतते ही रचेंगे इतिहास

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस हार से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलना भी मुश्किल हो गया है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 19 नवंबर 2023 का बदला लिया. रोहित शर्मा (Rohit sharma) का जीत में बड़ा योगदान रहा. रोहित शर्मा ने इस मैच में जीत के साथ बाबर आजम (Babar Azam) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अगला मैच जीतते ही वह इतिहास रच देंगे.

दरअसल, रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले वो बाबर से एक स्थान नीचे थे. लेकिन अब वह उनके बराबर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 मुकाबले जीते हैं. वहीं, बाबर आजम के नाम भी 48 टी20 जीत है.

लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा से अधिक मुकाबले खेले हैं. बाबर ने 48 जीत के लिए कुल 85 मैच खेले हैं. अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को जीत लेते हैं तो वे इतिहास रच देंगे. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन जाएंगे.

अन्य कप्तानों की बात करें तो बाबर रोहित के बाद ब्रायन मोसाबा और ओएन मॉर्गन जैसे प्लेयर्स का नाम आता है. मोसाबा ने 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 45 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, ओएन मॉर्गन ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 44 मैच जीते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यह सबसे तेज फिफ्टी है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *