नई दिल्ली: भारत ने सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. साल 2022 के टी20 विश्व कप में भी सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था. वहां, इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब इस साल क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा. इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.
टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड की टीम अब तक 23 बार आमने सामने आई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 23 में से कुल 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, इंग्लैंड ने 23 में से 12 मैच जीते हैं. आखिरी बार दोनों टीमें साल 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ही भिड़ी थी. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को वहां 10 विकेट से हराया था. इस हार के साथ ही भारत टी20 विश्व कप से बाहर हो गया था.
आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. आखिरी 5 में से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच जीते हैं. ये सभी मैच भारतीय टीम ने साल 2022 में हुए टी20 सीरीज में जीते थे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बज से खेला जाएगा. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पास मौका होगा कि वह साल 2022 में मिली हार का बदला जरूर लें.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह