रांची: कुश्ती में झारखंड में एक बार फिर इतिहास रच दिया है. झारखंड के दो पहलवानों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. यह दोनों रेसलर U-15 और U-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप, थाईलैंड में अपना दम दिखाएंगे. झारखंड के अनूप कुमार U-15 38 kg- भार वर्ग में और अमित कुमार गोप ने U-20 के 77 kg भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर भारतीय कुश्ती टीम में जगह बनायी.
16 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक सिरिराचा, थाईलैंड में आयोजित U-15 एवं U-20 जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए सोमवार को भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल नोएडा (UP) में आयोजित किया गया. चयन ट्रायल में झारखंड के दो रेसलर ने भारतीय कुश्ती टीम में अपनी जगह पक्का की. अनूप कुमार U 15 38 kg ग्रीको रोमन ने अपने पहली कुश्ती में महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 के स्कोर से हराया. दूसरी कुश्ती में दिल्ली के पहलवान को 8-0 के स्कोर से हराया. फाइनल कुश्ती में अनूप ने दिल्ली के पहलवान को 8-0 के स्कोर से हराकर U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.
वहीं दूसरे ट्रायल में अमित गोप U-20 77 kg ग्रीको रोमन ने अपने पहले कुश्ती में उत्तर प्रदेश के पहलवान को 13-6 के स्कोर से हराया. दूसरी कुश्ती में चंडीगढ़ के पहलवान को 11-9 के स्कोर से और फाइनल कुश्ती में दिल्ली के पहलवान को 4-3 के स्कोर से हराकर U-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.
झारखंड के पहलवान अनूप कुमार U-15 एवं अमित गोप U-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में चयन होने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर (भा.प्र.से.), अभिभावक-के रवि कुमार,(भा.प्र.से.), खेल निदेशक झारखं सुशांत गौरव (भा.प्र.से.) के अलावा -भोलानाथ सिंह समेत तमाम कुश्ती से जुड़े पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है.