New Delhi: UP-बिहार से दिल्ली-NCR तक कब होगी झमाझम बारिश? IMD ने दी गुड न्यूज

New Delhi: UP-बिहार से दिल्ली-NCR तक कब होगी झमाझम बारिश? IMD ने दी गुड न्यूज

दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक भयंकर गर्मी जारी है. बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है. पर यह राहत कम और आफत अधिक है. इससे उमस और चिपचिपापन और बढ़ जा रहा है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी देखी गई, मगर गर्मी जस की तस बनी हुई है. बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मगर मानसून की अभी तक वैसी बारिश नहीं देखी गई है, जिसका सबको इंतजार है. हल्की बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए तो अभी तक दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत को झमाझम बारिश का इंतजार है. मानसून है कि न तो मान रहा और न ही लोगों की गुहार सुन रहा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मानसून अभी तक अपने रंग में नहीं आ पाया है. हालांकि, मौसम विभाग ने अब खुशखबरी दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 25 जून से मानसून की मेहरबानी दिख सकती है.

यूपी-बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आज और कल में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून को हल्की बारिश देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून को मानसून की झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, यूपी के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई. इससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, मगर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली का मौसम सोमवार की तरह ही रह सकता है. कभी बादल तो कभी बूंदाबांदी. हालांकि, दिल्ली में गर्मी का सितम जारी रहेगा. दिल्ली में 27 जून को मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है. उससे पहले गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है.

आज कहां-कहां बारिश?

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज यानी 25 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु समेत देश के कुछ हिस्सों में आज यानी 25 जून को हल्की से लेकर मध्यमम बारिश की संभावना है. यहां जितने भी राज्यों का जिक्र है, उनसभी में कुछ इलाकों में बारिश होगी तो कुछ में नहीं.

यूपी-बिहार में मानसून की बारिश के लिए परिस्थिति अनुकूल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल के दौरान मानसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. गुजरात में प्रवेश के बाद दक्षिण-पश्चिमी मानसून कई दिन तक गुजरात के अन्य भागों में आगे नहीं बढ़ा था. दक्षिण-पश्चिमी मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है और 20 जून तक अहमदाबाद तथा सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित राज्य के अन्य भागों में आगे बढ़ता है. अधिकारियों ने कहा कि यह 25 जून तक सौराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और 30 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *