New Delhi: दिल्ली जल संकट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी थीं आतिशी, अचानक तबीयत बिगड़ी, अब अस्पताल में भर्ती

New Delhi: दिल्ली जल संकट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी थीं आतिशी, अचानक तबीयत बिगड़ी, अब अस्पताल में भर्ती

दिल्ली जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को मंगलवार की सुबह-सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी दी कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि अनशन की वजह से आतिशी का ब्लड सुगर लेवल गिर गया. अभी वह इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती हैं.

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जल मंत्री आतिशी को लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका सुगर लेवल गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया, जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.’

आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’बता दें कि आतिशी ने 21 जून ने अनशन शुरू किया गया था. आज अनशन का पांचवां दिन था. वह जल संकट को लेकर अनशन कर रही हैं. वह दिल्ली के लिए पानी छोड़े जाने की मांग कर रही हैं.

इससे पहले सोमवार को टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आतिशी से मुलाकात की और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में सागरिका घोष, महुआ मोइत्रा और प्रतिमा मंडल शामिल थे, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता से धरना स्थल पर मुलाकात की.

Leave a Reply

Required fields are marked *