New Delhi: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पक्की, 2 जगह खाली, कौन मारेगा बाजी, भारत समेत 4 टीमें रेस में

New Delhi: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पक्की, 2 जगह खाली, कौन मारेगा बाजी, भारत समेत 4 टीमें रेस में

आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के नाम पर से भी पर्दा उठ गया है. अमेरिका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के बाद दूसरा नाम भी सामने आ गया. एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ग्रुप 2 के सुपर 8 मुकाबलों का फैसला आ चुका है. इंग्लैंड की टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई तो साउथ अफ्रीका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज तो मात देकर अपनी जगह पक्की की. सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में बारिश से बाधित बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट पर महज 136 रन ही बना पाई. रोस्टन चेज ने अर्धशतक जमाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

बारिश ने डाली खलल, लक्ष्य बदला

साउथ अफ्रीका की टीम के सामने वेस्टइंडीज ने 137 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बीच मैच में बारिश आने के बाद यह बदल गया. दोबारा जब मुकाबला शुरू किया गया तो 17 ओवर में साउथ अफ्रीका के सामने 123 रन का लक्ष्य था. जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के बाद मैच फंस गया. 110 रन के स्कोर पर प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और मार्को यानसन ने छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

सेमीफाइनल के लिए 2 जगह खाली, 4 टीमें रेस में

ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम के नाम का फैसला हो चुका है. टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीम अब बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने इस ग्रुप से अपनी जगह बनाई. अब सबकी नजर भारत के ग्रुप यानी ग्रुप 1 पर है. टीम इंडिया इस वक्त 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल की सबसे बड़ी दावेदार है. आज रात उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है.

भारत जीतकर सीधा अपनी जगह पक्की कर सकता है लेकिन हार मिली तो नेट रन रेट पर मामला आ जाएगा. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी रेस में बनी हुई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और अफगान टीम बांग्लादेश से जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं बांग्लादेश ने अगर अफगानिस्तान को छोटे अंतर से हराया तो ऑस्ट्रेलिया भारत से हारने के बाद भी आगे पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *