नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में 24 जून का पहला मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (West Indies vs South Africa) के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की. इस हार के बाद वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई है. अब उनका सफर यही खत्म हो गया है. मैच के बाद कप्तान पॉवेल ने कहा कि हमने भले विश्व कप में जीत हासिल नहीं की. लेकिन हमने पिछले 12 महीनों में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा,” अंत तक लड़ने के लिए लड़कों को श्रेय दिया जाना चाहिए. बल्लेबाजी समूह के रूप में यह एक ऐसा प्रदर्शन है जिसे हम भूलना चाहते हैं, हमने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमने लगातार विकेट खोए और इससे हमेशा बल्लेबाजी करने वाली टीम की कमर टूट जाती है. यह एक सराहनीय प्रयास था, लड़कों का मानना था कि वे 135 रन का बचाव कर सकते हैं.”
पॉवेल ने आगे कहा, “हमने विश्व कप नहीं जीता है या सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे हैं. लेकिन हमने पिछले 12 महीनों में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर समर्थकों के बीच फिर से चर्चा है और यह कुछ ऐसा है जो हम अपने साथ लेकर चलते हैं. हम खुद को सोशल मीडिया पर मिले समर्थन की सराहना करते हैं.”
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बना सकी. बारिश से प्रभावित मैच में चेज करते हुए अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका को डकवर्थ नियम के अनुसार 17 ओवर में की 123 रन जरूरत थी. जिसे उन्होंने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर ली.