नई दिल्ली: टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच में जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत से मौजूदा चैंपियन इंग्लैड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 218.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई छक्के भी लगाए. एक छक्का तो ऐसा था कि जिसने स्टेडियम में लगे सोलर पैनल को ही तोड़ दिया. बटलर ने यह शॉट सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर लगाया था.
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने कमाल का शॉट खेला. उन्होंने तीसरी गेंद पर ऐसा शॉट लगाया जो स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. जहां पर सोलर पैनल लगा हुआ था औऱ वह टूट गया. बता दें कि यह छक्का 104 मीटर का था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौथी गेंद पर बटलर ने एक और छ्क्का जड़ा. यह छ्क्का बटलर ने एक हाथ ही लगाया था. जो दर्शकों के पास जाकर गिरी थी.
बटलर ने 9वें ओवर में मारे 5 छक्के
जोस बटलर ने 9वें ओवर में अमेरिकी गेंदबाज हरमीत सिंह (Harmeet Singh) को निशाना बनाया और उनके ओवर में कुल 5 छक्के जड़ दिए. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरी गेंद पर लेग साइड में छक्का जड़ा. चौथी गेंद पर सीधा छक्का जड़ा, पांचवीं गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. अगली गेंद वाइड रही. इसके बाद छठी गेंद पर एक और छक्का जड़ा. इस तरह हरमीत के इस ओवर में कुल 32 रन बने.
आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए अमेरिका पर जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है. ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप ए से भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.