नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करके रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. अफगान टीम के खिलाफ भारत ने कुलदीप यादव को मौका दिया था और तीन स्पिनर के साथ उतरी थी.
भारत शनिवार को एंटीगा में बांग्लादेश से खेलेगा. टीम में चार स्पिनर हैं और कैरेबियाई परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम को मजबूत बनाता है. राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गहराई है. हमारे लिए यह परिस्थितियां अधिक उपयुक्त हैं क्योंकि हम कभी-कभी दो या तीन स्पिनरों को खेलने का जोखिम उठा सकते हैं. जिससे मुझे विश्वास है कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम हो सकती है. यही हमारी ताकत है.’’
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने तीन स्पिनर को उतारा था और इसका फायदा भी मिला. इस बार के टी20 विश्व कप में कुलदीप यादव को पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. उन्होंने दो विकेट झटके थे. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को एक-एक कामयाबी हासिल करके दी थी.
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘अक्षर (पटेल) जैसे किसी खिलाड़ी का आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आपको काफी आत्मविश्वास देता है क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकता है. वह इस समय वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. इसलिए, यह आपको बहुत सारे विकल्प देता है.’’