IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए मौसम

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए मौसम

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी वहीं बांग्लादेश की कोशिश रेस में बने रहने की होगी. इस मैच पर बारिश का साया है और इसकी वजह से मजा खराब हो सकता है.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले पर सबकी नजर बनी हुई है. पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम भारत के लिए मैदान पर कड़ी टक्कर देने वाली टीम बनकर उभरी है. एशिया की इन दो टीमों के बीच मैच पर बारिश का साया है. एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबला का मजा बारिश खराब कर सकती है. मैच के एक दिन पहले भी आसमान में बादल छाए हुए थे.

क्या है मौसम का मिजाज

एंटीगा के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है वहां मौसम का मिजाज ठीक नहीं है. फैंस के पूरा मैच देखने की चाहत में बारिश खलल डाल सकती है. यहां जो ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच सुपर 8 का पिछला मैच खेला गया था इसमें भी बारिश ने खलल डाली थी. Weather.com के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की आशंका 18-24 फीसदी तक जताई गई है. मुकाबला बारिश से प्रभावित रहने की उम्मीद जरूर है लेकिन इतनी ज्यादा भी नहीं होने वाली जिससे मैच पूरा ना हो पाए.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Required fields are marked *