आईसीसी टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस रोचक होती जा रही है. वेस्टइंडीज ने अमेरिका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ही इंग्लैंड के टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम ने सह मेजबान को महज 128 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 10.5 ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस धमाकेदार जीत के बाद अब इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है.
अमेरिका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में गजब का खेल दिखाया. एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ ही इस टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा किया जबकि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी. टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी चुनी आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूरी टीम को 128 रन पर समेट दिया. दोनों ही गेंदबाज ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके बाद साई होप की तूफानी 82 रन की नाबाद पारी के दम पर महज 10.5 ओवर में ही लक्ष्य को महज 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड हो सकता है बाहर
वेस्टइंडीज की टीम को मिली अमेरिका पर बड़ी जीत ने उसका नेट रन रेट दो जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों से बेहतर कर दिया है. इंग्लैंड की टीम को एक दिन पहले ही प्रोटियाज टीम के खिलाफ हार मिली थी. इस हार के बाद अब उसके लिए अपना आखिरी मैच जीतना हर हाल में जरूरी हो गया है.
वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी सुपर 8 मैच में साउथ अफ्रीका से खेलना है जबकि इंग्लिश टीम अमेरिका से खेलेगी. अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है तो इंग्लैंड को वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ने के लिए अमेरिका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. अगर विंडीज टीम को हार मिलती है तो फिर अमेरिका के खिलाफ सिर्फ जीत हासिल करने से ही इंग्लैंड का काम बन जाएगा.