तगड़ी बैटरी लाइफ वाले 5 सबसे सस्ते ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

तगड़ी बैटरी लाइफ वाले 5 सबसे सस्ते ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

Mivi DuoPods i7 Price: 13mm ड्राइवर्स के साथ आने वाले इन ईयरबड्स की कीमत 1499 रुपये है. ये बड्स आपको डुअल कनेक्टिविटी, खूबसूरत डिजाइन और 55 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है.

OnePlus Nord Buds 2r Price: वनप्लस ब्रैंड के इन ईयरबड्स को खरीदने के लिए 1899 रुपये खर्च करने होंगे. अहम खासियतों की बात करें तो ये ईयरबड्स 12.4mm ड्राइवर्स, चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

Boult Z40 Gaming: 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इन ईयरबड्स की कीमत 1499 रुपये है. डुअल डिवाइस पेयरिंग और ENC सपोर्ट के साथ 40ms लो लेटेंसी मोड मिलता है.

Microdigit DEP386: स्टीरियो साउंड वाले इन ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है. ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट, चार्जिंग केस पर कंट्रोल डिस्प्ले, चार्जिंग केस ओपन होते ही ऑटोमेटिकली पेयरिंग जैसी खूबियां दी गई हैं. चार्जिंग केस के साथ 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है.

Blaupunkt BTW300 XTREME: 70 फीसदी वॉल्यूम पर 150 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले इन ईयरबड्स की कीमत 1599 रुपये है. 800 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ एआई माइक और 60ms का लो लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *