29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर देशभर में दिख रहे उत्साह के बीच आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रथम पूजा की। उपराज्यपाल ने प्रथम पूजा में श्रीनगर से वर्चुअली भाग लिया। अमरनाथ गुफा में मौजूद पंडितों ने विधि-विधान के साथ बाबा बर्फानी का पूजन किया। पूजन के पश्चात उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, 29 जून से देशभर के श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हम आपको यह भी बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की थी। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए 52 दिवसीय तीर्थयात्रा बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सके इसके लिए हाल ही में भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया था। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पूरी टीम को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था, जिससे उन्हें किसी अनपेक्षित घटना की स्थिति में सही समय पर कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सके।