उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ को मिला नया कमिश्नर

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ को मिला नया कमिश्नर

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, आईपीएस अफसरों का तबादला: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत कुल 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर आईपीएस रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है, जबकि आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। उनके पास लखनऊ जोन एडीजी का प्रभार है। वे एसएसबी में आईजी रह चुके हैं। 2017 में जब राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे, तब वे उनके ओएसडी थे।

इस बीच, आईपीएस प्रेम चंद मीना जो अब तक बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उन्हें पुलिस आवास निगम का सीएमडी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसके साथ ही आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, एलवी एंटनी, देव कुमार का तबादला किया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगे, रघुवीर लाल, के सत्यनारायण, बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का तबादला किया गया है। रमित शर्मा अभी तक पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज के पद पर तैनात थे लेकिन अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के पद पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *