घर में आग लगने से कालीन कारोबारी के बेटे की मौत

घर में आग लगने से कालीन कारोबारी के बेटे की मौत

आगरा के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत काबेरी विहार कॉलोनी में तीन मंजिला घर में आग लगने से कालीन कारोबारी के बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसे बृहस्पतिवार देर रात लगभग सवा बारह बजे सूचना मिली कि कावेरी विहार में एक घर में आग लगी है जिसमें एक व्यक्ति फंस गया है।

पुलिस ने बताया कि घर में कालीन कारोबारी केजी वशिष्ठ व उनका 35 वर्षीय बेटा भारत वशिष्ठ अकेले थे। केजी वशिष्ठ ने बताया कि रात को धुंआ होने पर घर में आग लगने का पता चला और भारत ने पहले उन्हें घर से बाहर निकाला और फिर वह पुन: घर के अंदर गया और इस बार वह आग की लपटों में फंस गया।

पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर भारत के शव को बरामद किया। अग्निशमन अधिकारी सागर गुप्ता ने बताया कि संभवत: धुएं के कारण दम घुटने से भारत वशिष्ठ की मौत हुई है तथा पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *