New Delhi: सूर्या की चमक और बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, जिन्होंने अफगान लड़ाकों को चटाई धूल, भारत की जीत के 5 हीरो

New Delhi: सूर्या की चमक और बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, जिन्होंने अफगान लड़ाकों को चटाई धूल, भारत की जीत के 5 हीरो

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने सुपर आठ के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. इस जीत से भारतीय टीम 2 अंक लेकर ग्रुप ए के सुपर 8 पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का नेटरन रेट 2.35 का है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 3 में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की जीत के 5 हीरो रहे, किसी ने गेंदबाजी तो किसी ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम रोल रहा. सूर्या ने चौथे नंबर पर उतरकर धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने एक छोर संभाले रखा और 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने अपनी इस आक्रामक पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम इंडिया एक समय 62 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट शामिल थे. एक ओर जहां ये धुरंधर फेल हो रहे थे वहीं सूर्या ने गजब की बल्लेबाजी की.

हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में दिखाए हाथ

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी मुश्किल समय में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने सूर्यकुमार के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पंड्या ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैचों में गेंदबाजी में कमाल दिखाया था. उनकी बल्लेबाजी पर अब सबकी नजरें थीं लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खुद को बल्लेबाजी में भी साबित किया. सूर्या के साथ साझेदारी कर उन्होंने भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया.

जस्सी जैसा कोई नहीं

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जितनी तारीफ की जाए कम है. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 7 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. 24 गेंदों में 20 गेंद डॉट फेंकने वाले बुमराह टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार रहे. इस विश्व कप में बुमराह ने अभी तक 15 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन रखते हुए 52 रन खर्च कर 8 विकेट निकाले हैं.

अर्शदीप ने लगातार 2 गेंदों पर दो विकेट लिए

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेशक हैट्रिक चूक गए लेकिन इस पेसर ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अफगानिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान को झटके पर झटका दिया. अर्शदीप इस विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत में पंजाब के इस पेसर का भी अहम रोल रहा है.

कुलदीप ने स्पिन के जाल में नबी जैसी बड़ी मछली को फंसाया

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इस विश्व कप में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. कुलदीप ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिसमें मोहम्मद नबी का बड़ा विकेट शामिल था. इस स्पिनर से विंडीज की पिचों पर काफी उम्मीदें हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ नबी जैसे बड़े बैटर को सस्ते में पवेलियन भेजकर कुलदीप ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. कुलदीप का भी अफगानिस्तान के खिलाफ जीत में अहम योगदान है.

Leave a Reply

Required fields are marked *