नई दिल्ली: भारत टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) के सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अगर वे भारत से भी हार जाते हैं तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. भारत के खिलाफ उनका टी20 रिकॉर्ड भी खराब रहा है. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की भिड़ंत एंटीगुआ में होगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़ों में देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 13 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत हुई है जहां भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और उन्होंने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है.
IND vs AFG: सूर्या ने की विराट की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने, अगले मैच में तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम ने इस विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. भारत तीनों मैच में विजयी रहा है. दोनों टीमें 2009, 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में आमने सामने हो चुकी हैं. टीम इंडिया ने 2009 में 25 रन से जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में भारत ने बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2016 में टीम इंडिया एक रन से विजयी रही थी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.