नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क क्रिकेट वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की. मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में तंजीद हसन को आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने विकेटों की संख्या 95 पहुंचा दी.
52वें मैच में बनाया रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क का यह वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में 52वां मैच था. उन्होंने इस मैच में एक ही विकेट लिया, लेकिन यह लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी था. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में 94 विकेट लिए हैं. मलिंगा को 94 विकेट लेने के लिए 60 मैच खेलने पड़े.
इसी वर्ल्ड कप में बना सकते हैं शतक
मिचेल स्टार्क की फॉर्म और रिकॉर्ड देखते हुए संभव है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में ही अपने विकेटों की संख्या 100 तक पहुंचा दें. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी कम से कम दो मैच खेलने हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचता है तो वह टूर्नामेंट में 4 मैच खेलेगा.
स्टार्क से ज्यादा दूर नहीं शाकिब
वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में शाकिब अल हसन तीसरे, ट्रेंट बोल्ट चौथे और मुरलीधरन पांचवें नंबर पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब 77 मैच में 92 विकेट ले चुके हैं. वे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं और अपने विकेटों की संख्या आगे बढ़ा सकते हैं.
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 47 मैच में 87 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुका है. बोल्ट भी आगे से टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का ऐलान कर चुके हैं. मुथैया मुरलीधरन एक दशक पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.