स्मार्टफोन में जरूरत के सभी फीचर्स मिलें तो सस्ता स्मार्टफोन खरीदने में कोई बुराई नहीं होती है. इन स्मार्टफोन में आपको कैमरा, स्टोरेज, बैटरी बैकअप सब बढ़िया मिलता है. इनका डिजाइन और फीचर्स आपके लिए बढ़िया साबित होते हैं. आप बजट में आने वाले कौन-कौन से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं इसके लिए नीचे इनके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें. इसमें टॉप ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन शामिल हैं.
Lava O2
लावा का ये स्मार्टफोन का लुक अगर आप देखेंगे तो ये आपको किसी भी महंगे स्मार्टफोन से कम नहीं लगेगा. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं आप जो चाहें अपने लिए सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है, 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और बेहतरीन स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसे आप अमेजन से 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Redmi 13C
4GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप कम दाम में खरीद सकते हैं. इसमें भी आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें ग्रीन, व्हाइट और ज्यादातर लोगों का फेवरेट ब्लैक कलर शामिल है. इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है. इस फोन को आप ऑनलाइन अमजेन से 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,699 रुपये में खरीद सकते हैं.
POCO C65
पोको का ये स्मार्टफोन आपको काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. वैसे इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 10,999 रुपये है लेकिन आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. अमजेन पर 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ये फोन आपको मात्र 6,799 रुपये में मिल रहा है. इस फोन के आपको 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं.
डुअल मेगापिक्सल कैमरा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन के अलावा भी आपको कई स्मार्टफोन मिल रहे हैं जो बजट कीमत में आते हैं जिनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स भी मिलते हैं.