New Delhi: गर्मी में लाइन में लगकर नहीं छूटेंगे पसीने, इन 6 शहरों में WhatsApp से खरीदें Metro टिकट

New Delhi: गर्मी में लाइन में लगकर नहीं छूटेंगे पसीने, इन 6 शहरों में WhatsApp से खरीदें Metro टिकट

भीषण गर्मी से हर किसी का बुरा हाल है. हीटवेव, गर्मी और तेज धूप में सफर करना भी मुश्किल है. अगर आप मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं तो टिकट लकी लाइन में लगने नाम पर और गर्मी चढ़ जाती है. हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सीधे वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. इससे लाइन में खड़े होने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. वॉट्सऐप के जरिए मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा भारत के कुल 6 शहरों में उपलब्ध है, जिसमें शामिल होने वाला सबसे नया नाम नागपुर मेट्रो का है.

वॉट्सऐप केवल चैटिंग करने या ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए नहीं है. इससे आप मेट्रो का टिकट बुक करने समेत यूपीआई पेमेंट जैसे काम भी कर सकते हैं. लाइन में लगने से बचना है तो वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट खरीदना बढ़िया ऑप्शन रहेगा. दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे मेट्रो में पहले से वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक करने की सर्विस मिल रही है, अब नागपुर में भी यह सुविधा मिलेगी.

ऐसे खरीदें वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट

वॉट्सऐप से मेट्रो का टिकट खरीदना काफी आसान है. आपको बस मेट्रो के नंबर पर वॉट्सऐप करना है, और फिर बाद के निर्देशों का पालन करना है. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद मेट्रो टिकट आपके वॉट्सऐप पर ही आ जाएगा.

मेट्रो सर्विस वॉट्सऐप नंबर

दिल्ली मेट्रो 9650855800

बेंगलुरु मेट्रो 8105556677

हैदराबाद मेट्रो 8341146468

चेन्नई मेट्रो 8300086000

पुणे मेट्रो 9420101990

नागपुर मेट्रो 8624888568

इन स्टेप्स को फॉलो करें

आप जिस शहर की मेट्रो में सफर करना चाहते हैं उसके वॉट्सऐप नंबर पर Hi मैसेज करें.

इसके बाद चैटबॉट के निर्देशों का पालन करें.

आप जिस मेट्रो स्टेशन से सफर शुरू करेंगे और जिस मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे, उन मेट्रो स्टेशन को लिस्ट में से चुनें.

इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा, यहां से टिकट की पेमेंट करें.

पेमेंट करने के लिए आप UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शंस चुन सकते हैं.

वॉट्सऐप से टिकट बुक करने के चैटबॉट इंग्लिश के अलावा क्षेत्र की लोकल भाषाओं को भी सपोर्ट करते हैं, जैसे- दिल्ली में हिंदी और नागपुर में हिंदी, मराठी और तेलुगु. वॉट्सऐप से टिकट बुक करना एक आसान प्रोसेस है, और यह आपका समय भी बचाता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *