New Delhi: साउथ अफ्रीका में जन्मा, अमेरिका के लिए खेला, अब T20 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल

New Delhi: साउथ अफ्रीका में जन्मा, अमेरिका के लिए खेला, अब T20 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 World cup 2024) के पहले सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने अमेरिका पर 18 रनों से जीत दर्ज की. जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक रहे, जिन्‍होंने 40 गेंदों पर 74 रन ठोककर अफ्रीकी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. अमेरिका के बल्लेबाज एंड्रीज गौस (Andries Gous) ने भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन वो टीम को मैच नहीं जिता सके. हालांकि, हार के बावजूद उनकी तारीफ हर तरफ हो रही है.

एंड्रीज गौस का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. वह अफ्रीकी टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिलने के कारण वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और इसी देश से क्रिकेट खेलने लगे. इंटरनेशनल करियर की बात करें तो एंड्रीज ने अब तक अमेरिका के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 343 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है. विश्व कप 2024 में भी वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

गौस का घरेलू क्रिकेट करियर कमाल का रहा है. उन्होंने यहां 5000 से भी अधिक रन बनाए हैं. गौस ने अब तक 60 फर्स्ट क्लास, 57 लिस्ट ए और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 3746, 1861 और 1418 रन बनाए हैं. कुल 11 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. गौस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 47 गेंदों में 80 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के मारे.

साउथ अफ्रीका की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी थी. अमेरिका के खिलाफ इस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बैटिंग करने के बाद चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. डी कॉक के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्‍यादा रन एडेन मारक्रम ने बनाए. उन्‍होंने 32 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. चेज करते हुए अमेरिका की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी.

Leave a Reply

Required fields are marked *