टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने अमेरिका पर 18 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली टीम ने दो अंक अपने नाम कर लिए हैं. जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन ठोककर अफ्रीकी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. अमेरिका की तरफ से एंड्रीस गौस ने भी अर्धशतीय पारी खेल टीम को जिताने का प्रयास किया. हालांकि वो अपनी टीम को काफी करीब ले जाने के बावजूद चूक गए.
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अमेरिकी टीम 176/6 रन ही बना पाई. अमेरिकी टीम की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. 56 रन पर ही टीम ने अपने तीन शुरुआती बैटर्स के विकेट गंवा दिए. स्टीवन टैलर ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके बाद अगले दो विकेट जल्दी जल्दी में गिरे. नितीश कुमार छह गेंदों पर आठ रन और कप्तान एरोन जोन्स पांच गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए. 76 रन तक पहुंचते-पहुंचते अमेरिका की आधी टीम डगआउट लौट चुकी थी. कोरी एंडरसन 12 गेंदों पर 12 रन ही बना पाए. शायन जहांगीर तीन रन का योगदान ही दे पाए.
अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. उनकी शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. सौरभ नेत्रावलकर ने रीजा हैंड्रिग्स महज 11 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करवाया. इसके बाद नए बैट्समैन के रूप में क्विंटन डी कॉक का साथ निभाने आए कप्तान एडेन मारक्रम ने बड़ी साझेदारी बनाई. दोनों ने मिलकर महज छह ओवरों में ही अफ्रीकी टीम के स्कोर को 64 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद भी उन्होंने रनों की रफ्तार को कम होने नहीं दिया. दोनों ने साथ मिलकर 110 रन जोड़े.
हरमीत सिंह ने अमेरिका की मैच में वापसी कराई. उन्होंने बैक टू बैक दो गेंदों पर क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलकर को चलता किया. 126 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के लिए मारक्रम और हेनरिक क्लासेन ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली. मारक्रम ने 32 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. उन्हें सौरभ नेत्रावलकर ने आउट किया. क्लासने ने 22 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए. इसी तर्ज पर ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए.