Virat को लेकर परेशान न हों, वो सुपर 8 में चमकेगा, कोहली के सपोर्ट में उतरा पूर्व क्रिकेटर

Virat को लेकर परेशान न हों, वो सुपर 8 में चमकेगा, कोहली के सपोर्ट में उतरा पूर्व क्रिकेटर

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) की टीम सुपर 8 में आज 20 जून को-आमने सामने होगी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अब तक टूर्नामेंट में नहीं चला है. विराट कोहली 3 मैचों में अब तक सिर्फ 5 रन बना सके हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल को उम्मीद है कि विराट सुपर 8 में जरूर धमाल मचाएंगे. मोर्केल का कहना है कि विराट कोहली के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है.

मोर्ने मोर्केल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,” विराट के बारे में परेशान न हो. क्लास खिलाड़ी सही समय पर स्कोर करना जानते हैं. अगर मैं गेंदबाज होता तो मैं उनको गेंदबाजी करते समय नर्वस फील करता. वह ऐसा खिलाड़ी है जो स्ट्राइक रोटेट करता है, अच्छी गेंद पर भी चौके निकाल लेता है. मैं देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कैसा परफॉर्म करते हैं. सुपर 8 में वे जरूर अच्छा खेलेंगे.”

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं लेकिन टी20 वर्ल्‍डकप में वे ओपनिंग कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ 1 और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले विराट के अमेरिका के खिलाफ 0 पर आउट होते ही दो अनचाहे रिकॉर्ड उनके नाम के साथ जुड़ गए. टी20 वर्ल्‍डकप में यह पहली बार है जब विराट 0 पर आउट हुए हैं और इस पारी के बाद उनका टी20I का बैटिंग औसत 50 के नीचे आ गया.

साल 2022 के टी20 विश्व कप की बात करें तो विराट कोहली ही भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 6 मैचों में कुल 296 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 96 का रहा था और औसत करीब 98.66 का. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 4 पचासा जड़ा था. कोहली इस आईपीएल में इस सीजन ओपन करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

Leave a Reply

Required fields are marked *