घर से निकलने से पहले जान लें आज का मौसम, रास्‍ते में आ सकती हैं कुछ मनचाही बाधाएं

घर से निकलने से पहले जान लें आज का मौसम, रास्‍ते में आ सकती हैं कुछ मनचाही बाधाएं

मौसम विभाग की तरफ से दिल्‍लीवालों के लिए एक राहत भरी खबर है. आज दिल्‍लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बृहस्‍पतिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना जताई है. वहीं, मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि तेज हवाओं के चलते दिल्‍ली व आसपास के इलाकों में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. 

इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा, कुछ ‘मनचाही’ बाधाएं हैं, जिनसे दिल्‍ली व समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों का सामना हो सकता है. लिहाजा, घर से निकलने से पहले आप अपने गंतव्‍य की तरफ जाने वाले रास्‍तों पर यातायात का हाल जरूर पता कर लें. कहीं ऐसा न हो, कि इन बाधाओं के चलते आपको खामखा अपचाही परेशानियों का सामना करना पड़े. 

दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज एक बार फिर कल की तरह दिल्‍ली व समीपर्ती इलाकों में करीब 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, कुछ जगहों ने हल्‍की बारिश होने की भी संभवना है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से सड़कों पर यातायात संचालन में बाधा आ सकती है. धूल भरी आंधी की वजह से दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ सकती है. लिहाजा, घर से निकलने से पहले अपने रास्‍ते का हाल जरूर पता कर लें. 

इसके अलावा, तेज हवाओं की वजह से कई इलाकों की बिजली सप्‍लाई में भी बाधा आ सकती है. लिहाजा मौसम विभाग ने इस बाबत बिजली विभाग को भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग की सलाह है कि तेज हवाओं के दौरान पावर लाइन, बिजली की तारों सहित कच्‍ची दीवारों और जर्जर इमारतों से दूर रहे. जितना संभव हो घर या ऑफिस के अंदर रहें. घर या ऑफिस से बाहर निकलते समय खासतौर पर सावधानी बरतें. 

Leave a Reply

Required fields are marked *