मुंबई: महाराष्ट्र के वसई में सरेआम लड़की की हत्या करने के मामले में लगातार खुलासा हो रहा है. अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी रोहित यादव ने आरती यादव की हत्या करने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया था. रोहित ने फूलप्रूफ प्लान के तहत वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित यादव ने हत्या को अंजाम देने के लिए जिस हथियार पाना का इस्तेमाल किया, उसके एक सप्ताह पहले एक फैक्ट्री से चुराया था. वह उस फैक्ट्री में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया था और उसी दौरान उसने पाने को चुरा लिया. प्लान के तहत हत्या को अंजाम देने से 3 दिन पहले उसने अपने किराए के घर को भी छोड़ दिया था और सड़क पर ही रहने लगा था. वह नालासोपारा ईस्ट के संतोष भवन इलाके में किराए के घर में रहता था.
आरती की मां का कॉल
आरती की हत्या करने के बाद रोहित यादव ने उसकी मां को कॉल किया था. आरती यादव के फोन से आरोपी रोहित यादव ने उसकी मां को यह बताने के लिए कॉल किया था कि उसने आरती को मार दिया है. इस बात को उसने पूछताछ में कबूला भी है. 18 जून को आरती यादव की जब अपने ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थी, तभी से उसके घर से ही उसका पीछा कर रहा था. इस दौरान रास्ते में दो बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद उसने अपने बैग से पाना को निकाला और कई वार करके आरती यादव की हत्या कर दी.
8 जून को रोहित यादव ने यह देखा था कि आरती को उसके ऑफिस में कॉल करने वाला एक कलीग उसे घर ड्रॉप करने आया था. इसी बात को लेकर उसके और आरती यादव के बीच में बड़ा झगड़ा हुआ था. उसने आरती यादव के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. उसे यह शक था कि आरती यादव का उसके कलीग के साथ अफेयर है. इस मामले में पुलिस अब उस चश्मदीद की तलाश में जुटी है, जिसने घटना के दौरान एक बार बीच बचाव करने की कोशिश की थी.