पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले कुछ वर्षों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की टीम सवालों के घेरे में रही है. पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण कई हैं. उन्होंने पहले बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी को कमान थमाई. इसके बाद फिर बाबर आजम को. बाबर का प्रदर्शन विश्व कप में भी कुछ खास नहीं रहा. इसपर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कहा कि बाबर आजम को इसका जवाब खुद देना होगा.
मोहम्मद हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा,” मैं बाबर आजम के लिए सच में बुरा महसूस कर रहा हूं. उनके जैसे क्वालिटी प्लेयर का आईसीसी इवेंट में खराब परफॉर्म करना हैरान करने वाला है. टीम का परफॉर्मेंस भी खराब रहा है है. ये क्यों हुआ है इसका जवाब सिर्फ बाबर आजम दे सकते हैं. ये उनकी कप्तानी के कारण हो रहा है. मैं चाहता था कि वह वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.”
हफीज ने आगे कहा,” जब बाइलेटरल सीरीज की बात आती है तो बाबर टॉप पर दिखाई देते हैं. लेकिन आईसीसी इवेंट में वो डाउन पड़ जाते हैं. ये उनके लिए चिंता वाली बात है. इस सवाल का जवाब भी बस बाबर आजम दे सकते हैं इसके अलावा कोई और नहीं. आयरलैंड के खिलाफ वो अच्छा खेले. एक तरफ विकेट गिर रहे थे. लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी की तरह जिम्मेदारी लेते हुए वह अंत तक रहे.”
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. लोग कप्तान से लेकर टीम मैनेजमेंट और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को भी निशाना बना रहे हैं. बाबर आजम की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है. ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान लौटने के बाद बाबर आजम की कप्तानी भी जा सकती है.