New Delhi: SL ने बनाया पहाड़ जैसा स्‍कोर, फिर सस्‍ते में NED को निपटाया, WC से बाहर, फिर भी इस सुकून से लौटेंगे देश

New Delhi: SL ने बनाया पहाड़ जैसा स्‍कोर, फिर सस्‍ते में NED को निपटाया, WC से बाहर, फिर भी इस सुकून से लौटेंगे देश

नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में 83 रन से जीत दर्ज की. दोनों ही टीमें सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. श्रीलंका को टूर्नामेंट में आज पहली जीत मिली. उसने नंबर-3 पर रहते हुए अपने वर्ल्‍ड कप अभियान को खत्‍म किया है. उसे पहले साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से हराया. इसके बाद बांग्‍लादेश की टीम भी दो विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. आज नीदरलैंड पर वनिन्‍दू हसरंगा की कप्‍तानी वाली टीम को जीत मिली.

टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश ने सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है. आज के मैच की बात की जाए तो पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर बल्‍लेबाजी के बाद छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नीदरलैंड्स की टीम 17वें ओवर में 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के चरित असलंका मैन ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने पांच छक्‍कों और एक चौके की मदद से खेलते हुए 21 गेंदों पर 46 रन बनाए. इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट करीब 220 का रहा.

श्रीलंका की विस्‍फोटक बैटिंग

श्रीलंका की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही थी. ओपनिंग बैटर पथुम निसांका शून्‍य पर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस ने 29 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए. कमिंदू मेंडिस ने 17 और धनंजय डी सिल्‍वा ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए. असलंका की शानदार पारी के अलावा एंजिलो मैथ्‍यूज ने 15 गेंदों पर 30 रन और कप्‍तान वनिन्‍दू हसरंगा ने छह गेंदो पर 20 रन बनाए.

नीदरलैंड्स ने टेके घुटने

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्‍छी रही. 45 रन पर टीम ने पहला विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि पूरी टीम 116 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑलआउट हो गई. नुवान थुशारा ने तीन विकेट लिए. वहीं, वनिन्‍दू हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

श्रीलंका इस सुकून से लौटेगा देश…

श्रीलंका की टीम भले ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई हो लेकिन इसके बावजूद उसने टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. वो अगले वर्ल्‍ड कप की भारत के साथ मिलकर संयुक्‍त रूप से मेजबान है. ऐसे में भले ही उसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा हो लेकिन मेजबान होने के नाते वो टूर्नामेंट में हर हाल में खेलेंगे. अगर श्रीलंका की टीम मेजबान नहीं होती तो उसे क्‍वालीफायर रांउड के जरिए ही अगले टूर्नामेंट में जगह बनानी पड़ती.

Leave a Reply

Required fields are marked *