नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में आज सुपर-8 की आखिरी और अंतिम टीम का ऐलान हो गया है. भारत के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले के लिए तीनों टीम का ऐलान हो गया है. इसमें ऑस्ट्रलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विराट कोहली, ऋषभ पंत या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बताया है.
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” यह काफी इंपोर्टेंट है. हम हमेशा मैच विनर की बात करते हैं मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. क्योंकि जिस दिन उनका बल्ला चलता है वह सिर्फ मैच ही नहीं जिताते बल्कि विरोधी टीम से मैच को काफी दूर तक ले जाते हैं. इस दौरान विरोधी टीम मैच जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.”
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन और शिवम दुबे की 35 गेंदों पर 31 रन की पारी के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 10 गेंद बाकी रहते सात विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है, पाकिस्तान की टीम को भी भारत की जीत से राहत मिली होगी.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 63 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2200 रन निकले हैं. सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल 44 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक भी बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 117 का रहा है. विश्व कप 2024 की बात करें तो सूर्या ने अब तक 3 मैच 59 रन बनाए हैं.