नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में 100 के भीतर ऑलआउट होने का नया रिकॉर्ड बन गया है. अफगानिस्तान ने पापुआ न्यूगिनी (पीएनजी) को महज 95 रन पर ढेर कर यह रिकॉर्ड बनाया. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौवां मौका है, जब कोई टीम 100 का स्कोर भी नहीं छू सकी. पापुआ न्यूगिनी की टीम टूर्नामेंट में दूसरी बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई है. इससे पहले वह युगांडा के खिलाफ 77 रन पर सिमट गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. टूर्नामेंट अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया (201) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बना पाई है. दूसरी ओर, कम स्कोर पर सिमटने का रिकॉर्ड बन गया है. टूर्नामेंट में अब तक 19 पारियां ऐसी रही हैं, जब स्कोर 99 के भीतर ही रह गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है. साल 2007 में 3 बार ऐसा हुआ कि कोई टीम 100 रन भी नहीं बना सकी. ज्यादा बार 100 से कम स्कोर में आउट होने का रिकॉर्ड 2014 में टूटा. इस बार चार बार ऐसे मौके आए, जब कोई टीम 100 रन के भीतर सिमटी. साल 2014 में फिर यह रिकॉर्ड टूटा. वर्ल्ड कप 2014 में 8 बार टीमें 100 रन के भीतर सिमटीं. साल 2021 में एक बार फिर ऐसा हुआ लेकिन अब 2024 में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में दो टीमें दो-दो बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हुईं. इनमें पापुआ न्यूगिनी (77, 95) और युगांडा (39, 58) शामिल हैं. युगांडा की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह टी20 वर्ल्ड कप सबसे छोटा स्कोर भी है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ छोटी टीमें ही 100 रन के भीतर सिमट रही हैं. टेस्ट खेलने वाली टीमें न्यूजीलैंड (75), श्रीलंका (77) और आयरलैंड (96) भी 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी हैं.
अफगानिस्तान ने सबसे अधिक 3 बार अपने विरोधियों को 100 रन के भीतर समेटा है. अफगान टीम ने पीएनजी (95) से पहले न्यूजीलैंड (75) और युगांडा (58) को भी 100 रन के भीतर ही समेट दिया था.