टीम इंडिया की ज्यादातर जीत में अहम रोल निभाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों खामोश है. टी20 वर्ल्डकप 2024 में विराट 3 पारियों में अब तक कुल 5 रन ही बना सके हैं. अमेरिका के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में तो उन्होंने ‘गोल्डन डक’ बनाया और भारतीय मूल के बॉलर सौरभ नेत्रवलकर के शिकार बने. हाल ही में आईपीएल 2024 में 741 रन के साथ ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट के प्रदर्शन में आई यह गिरावट वाकई हैरान करने वाली है.
यह सही है कि टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2024) के ज्यादातर विकेट असमान उछाल वाले और धीमे हैं और इन पर ज्यादातर बैटर संघर्ष करते नजर आए हैं लेकिन विराट तो इस श्रेणी से अलग ही हैं. जब वे लय में होते हैं तो विकेट का नेचर उनके लिए मायने नहीं रखता. यही खासियत उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग करती है. इसके बावजूद विराट की बैटिंग में आया यह ‘डाउनफाल’ समझ से परे है. विराट के कुछ फैंस तो दबी जुबान में बैटिंग ऑर्डर में किए गए बदलाव को इसका कारण मान रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं लेकिन टी20 वर्ल्डकप में वे ओपनिंग कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ 1 और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले विराट के अमेरिका के खिलाफ 0 पर आउट होते ही दो अनचाहे रिकॉर्ड उनके नाम के साथ जुड़ गए. टी20 वर्ल्डकप में यह पहली बार है जब विराट 0 पर आउट हुए हैं और इस पारी के बाद उनका टी20I का बैटिंग औसत 50 के नीचे आ गया.
फुल मेंबर देशों में विराट का ही था टी20I में 50+ का औसत
टी20 इंटरनेशनल में 50+ का बैटिंग औसत रखने वाले विराट, फुल मेंबर नेशंस के अकेले और ओवरऑल तीसरे बैटर (न्यूनतम पैमाना 20 पारियां) थे. 50 या इससे अधिक का बैटिंग औसत बरकरार रखने के लिए उन्हें अमेरिका के खिलाफ मैच में कम से कम 8 रन बनाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विराट के इस समय 120 वनडे में 49.90 के औसत से 4042 रन हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्डकप से पहले विराट का औसत 51.75 था जो अब तक 50 से नीचे आया है.
तीनों फॉर्मेट में 50+ का औसत रखने वाले पहले बैटर बने थे
विराट ने सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर टी20I 50+ का औसत हासिल किया था. इसके साथ ही वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 50 या इससे अधिक का बैटिंग औसत रखने वाले दुनिया के एकमात्र बैटर बने थे. तीनों फॉर्मेट में 50+ के औसत को बरकरार रखना बेहद मुश्किल है और विराट के साथ भी यही हुआ. 2020 से टेस्ट और टी20 फॉर्मेट के उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका बैटिंग औसत 50 से नीचे आया. वनडे और टी20 में काफी समय तक उन्होंने यह औसत कायम रखा. 2022 में बैटिंग के खराब दौर से गुजरने के दौरान टी20I में भी उनके साथ ऐसा हुआ. हालांकि विराट ने फॉर्म में वापसी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में फिर 50+ का औसत पा लिया था.
अब दिलचस्प हुई विराट और रिजवान की ‘जंग’
टी20I में 50 के औसत से नीचे आने के बाद विराट की पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ ‘जंग’ दिलचस्प हो गई है. आईसीसी के फुल मेंबर्स देशों में टी20I में इस समय सर्वश्रेष्ठ औसत विराट (49.90) का ही है जबकि रिजवान (101 मैचों में 3296 रन, औसत 49.19) दूसरे नंबर पर हैं. रिजवान की कोशिश अब टी20I औसत की रेस में विराट को पछाड़ने की होगी. अमेरिका के खिलाफ बुधवार के मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (63 मैचों में 2200 रन, औसत 44.89) तीसरे स्थान पर हैं. वैसे टी20I में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ रन औसत के मामले में मलावी के सामी सोहेल (31 मैचों में 832 रन, औसत 59.42) और बहरीन के सोहेल अहमद (21 मैचों में 857 रन, औसत 50.41) विराट से आगे पहले दो स्थानों पर काबिज हैं.
टी20 वर्ल्डकप में विराट का जबर्दस्त रिकॉर्ड लेकिन..
टी20 वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर ही है. टूर्नामेंट में भारत की कई यादगार जीतों के ‘हीरो’ रहे विराट ने अब तक 30 मैचों में 67.41 के औसत और 130.52 के स्ट्राइक रेट से 1186 रन बनाए हैं. हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट बैटिंग के लिहाज से उनके लिए निराशाभरा रहा है. टी20 वर्ल्डकप में विराट दो बार सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे हैं. 2014 में 319 और 2022 के 296 रन बनाकर वे शीर्ष पर रहे थे जबकि 2016 के टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने 73 रन बनाए थे और बांग्लादेश के तमीम इकबाल (295 रन) के बाद नंबर दो बैटर थे.
विराट का ODI में है 58.67 का औसत
टी20I में 50 का औसत गंवाने के बाद विराट का अब वनडे इंटरनेशनल में ही 50+ का औसत है. वैसे टेस्ट और टी20, दोनों ही फॉर्मेट में 50 का औसत फिर हासिल करने के वे काफी करीब है. 16 साल के इंटरेनशनल करियर में विराट ने अब तक 113 टेस्ट में 49.15 के औसत से 8 हजार 848 रन, 292 वनडे में 58.67 के औसत से 13 हजार 848 रन और 120 टी20I में 49.90 के औसत से 4042 रन बनाए हैं. टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी20 में एक शतक (कुल 80 शतक) उनके नाम है. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं. वर्ल्डकप 2023 में ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.