T20 World Cup 2024: रॉकेट सा भाग रहा यह पेसर, बुमराह से दोगुना, कमिंस से 4 गुना, स्टार्क से 6 गुना विकेट लिए

T20 World Cup 2024: रॉकेट सा भाग रहा यह पेसर, बुमराह से दोगुना, कमिंस से 4 गुना, स्टार्क से 6 गुना विकेट लिए

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा दिलचस्प खेल चल रहा है. बैटर्स के लिए रनों के लाले हैं, तो बॉलर दोनों हाथों से विकेट बटोर रहे हैं. इन बॉलर्स में भी फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के तो क्या ही कहने. अफगानिस्तान के इस पेसर की गेंदबाजी में जैसे तूफान सिमट आया है. जो भी इसके सामने आया, ढेर समझो. 23 साल के फजलहक फारूकी ने 3 मैच में ही 12 विकेट झटक लिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को फजलहक फारूकी ने पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्या दिलचस्प आंकड़ा है कि जिस प्रदर्शन के लिए फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वह टूर्नामेंट में उनका सबसे कमजोर प्रदर्शन है. फारूकी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 और युगांडा के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. फजलहक फारूकी को युगांडा के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गज फजलहक फारूकी से कोसों दूर हैं. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जिसे मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन पेसर माना जाता है, वो जसप्रीत बुमराह इस अफगान पेसर के आधे विकेट भी नहीं ले पाए हैं. जबकि बुमराह ने उतने ही मैच खेले हैं, जितने फारूकी ने.

बुमराह ने 3 मैच में 5 विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह ने 3 मैच में 9.00 की औसत और 4.09 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट झटके हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईपीएल 2024 के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क तो 3 मैच में 2 विकेट ही ले सके हैं. पैट कमिंस के नाम 2 मैच में 4 विकेट हैं. पाकिस्तान के तूफान बताए जाने वाले शाहीन अफरीदी के नाम भी सिर्फ 2 विकेट हैं. इनमें से अफरीदी को छोड़ दें तो बुमराह और कमिंस-स्टार्क की टीम लगातार जीत रही है.

पंड्या-अर्शदीप ने झटके 7-7 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में फजलहक फारूकी के बाद तीन गेंदबाज संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ और और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने अब तक 8-8 विकेट लिए हैं. इन तीनों के बाद अकील हुसैन, हार्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह और रिशाद हुसैन का नंबर आता है. इन चारों ने 7-7 विकेट लिए हैं. मार्कस स्टॉयनिस, तस्कीन अहमद, हारिस रऊफ और मेहरान खान ने 6-6 विकेट झटके हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *