T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान जीता तो न्यूजीलैंड को हुआ दर्द, सुपर-8 से बाहर हुई कीवी टीम

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान जीता तो न्यूजीलैंड को हुआ दर्द, सुपर-8 से बाहर हुई कीवी टीम

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. उसने शुक्रवार को पापुआ न्यूगिनी को हराया. यह उसकी लगातार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान की इस जीत ने जहां उसे जश्न मनाने का मौका दिया, वहीं न्यूजीलैंड के सपनों को तोड़ दिया. कीवी टीम का अब बोरिया बिस्तर बंध गया है. न्यूजीलैंड के बाकी बचे मैच अब सिर्फ औपचारिक रह गए हैं क्योंकि उनके रिजल्ट से सुपर-8 की रेस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पापुआ न्यूगिनी (पीएनजी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. कप्तान राशिद खान का यह फैसला एकदम सही साबित हुआ और अफगान गेंदबाजों ने पीएनजी की पारी 95 रन पर समेट दी. लक्ष्य मुश्किल नहीं था और अफगानिस्तान के बैटर्स ने इसे आसानी से हासिल भी कर लिया.

अफगानिस्तान के हीरो एक बार फिर उसके गेंदबाज रहे. फजलहक फारूकी ने एक बार फिर बॉटिंग अटैक की अगुवाई की और पावरप्ले में दो विकेट लेकर पापुआ न्यूगिनी की शुरुआत बिगाड़ दी. उन्होंने एक विकेट अपने दूसरे स्पेल में भी लिया. इस तरह फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके टूर्नामेंट में 3 मैच 9 विकेट हो गए हैं.

‘मिस्टर एक्स्ट्रा’ ने बनाए 25 रन

अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी के अलावा नवीन उल हक और नूर अहमद ने भी विकेट झटके. नवीन को दो और नूर को एक विकेट मिला. पापुआ न्यूगिनी के 4 बैटर रन आउट हुए. पापुआ न्यूगिनी की ओर से सिर्फ किप्लिन डोरिगा (27) ही 15 से ज्यादा रन बना सके. टीम के दूसरे टॉप स्कोरर ‘मिस्टर एक्स्ट्रा’ रहे. अफगानिस्तान ने पीएनजी को 25 रन अतिरिक्त के रूप में दे दिए.

गुलबदीन ने छक्का लगाकर मैच जिताया

अफगानिस्तान को 96 रन का लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उसके ओपनर इब्राहिम जादरान जरूर बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन तीसरे नंबर पर आए गुलबदीन नईब ने 49 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. गुलबदीन 36 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद नबी भी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. गुलबदीन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई.

न्यूजीलैंड के सुपर-8 से बाहर होने पर लगी मुहर

अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में है. इसी ग्रुप में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यूगिनी और युगांडा की टीमें भी हैं. वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में तीन-तीन मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. युगांडा के 3 मैच से 2 अंक हैं. पापुआ न्यूगिनी अपने तीनों मैच हार चुकी है. न्यूजीलैंड के अभी 2 मैच बाकी हैं, लेकिन इससे ग्रुप की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीत ले तो भी वह 4 अंक से आगे नहीं जा पाएगा. इसका मतलब है कि उसे अपने दोनों मैच खेलकर स्वदेश ही लौटना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *