T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में जहां खेला गया भारत-पाकिस्तान का मैच, उस स्टेडियम पर चलेगा बुल्डोजर

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में जहां खेला गया भारत-पाकिस्तान का मैच, उस स्टेडियम पर चलेगा बुल्डोजर

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. अमेरिका में इसके 8 मुकाबले खेले गए. इसका आखिरी मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच 12 जून को खेला गया. अब यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज शिफ्ट हो चुका है. भारत और अमेरिका का मुकाबला नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम यहीं पर भिड़ी थी. बताया जा रहा है कि अब इस स्टेडियम को तोड़ दिया जाएगा. इसे पहले जैसे पार्क में बदल दिया जाएगा.

इस स्टेडियम को बनाने की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी. कुछ ही महीनों में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो गया था. लेकिन अब इसे 6 हफ्ते के अंदर तोड़ दिया जाएगा. हालांकि, आईसीसी ने यह फैसला नासाऊ के अधिकारियों पर छोड़ा है. इस स्टेडियम को पहले की तरह ही आइजनहावर पार्क में बदल दिया जाएगा. जहां लोगों के आने जाने की सुविधा होगी. वहां की पिच को लेकर क्या फैसला होगा. यह वहां के अधिकारी तय करेंगे.

इस स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले गए. हर मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा रहा. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर भी 137 का रहा. जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. भविष्य में यह पिच बल्लेबाजों के लिए खेलने लायक नहीं है. इसलिए आईसीसी ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले 4 ड्रॉप इन पिचों को नासाउ स्टेडियम में बिछाया गया था जबकि छह पिचों को आसपास अभ्यास के लिए लगाया गया. ड्रॉप इन पिचें वो होती हैं जिन्हें ग्राउंड या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में इन पिचों को क्रेन या ट्रक से लाकर स्टेडियम में बिछा दिया जाता है. यह पिचें ऑस्ट्रेलिया से लाई गईं थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *