जिंदगी हो या खेल… बड़बोलापन हमेशा भारी पड़ता है. पाकिस्तान के पत्रकार के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब उसने न्यूजीलैंड की टीम पर निशाना साधा. पाकिस्तान के पत्रकार ने न्यूजीलैंड की हार के लिए आईपीएल को भी निशाने पर लिया. जवाब में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लिनघन ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी.
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जब आप नेशनल ड्यूटी पर पैसों को अहमियत देते हैं तो यही होता है. न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान के दौरे के वक्त वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करने का अच्छा मौका था. लेकिन तब उसके प्रमुख खिलाड़ियों ने आईपीएल को तवज्जो दी और अब वे वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुके हैं.’
न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर मिचेल मैक्लिनघन ने इमरान सिद्दीकी को करारा जवाब दिया. उन्होंने इमरान के पोस्ट के जवाब में लिखा, बेहद सतही मूल्यांकन. आप तो हमारी सी टीम, आयरलैंड और अमेरिका से हार गए.’
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज इस ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गया है. उसने अपने तीनों मैच जीते हैं. अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप में आखिरी स्थान पर है.
न्यूजीलैंड के अभी दो मैच बाकी हैं. उसे पापुआ न्यूगिनी और युगांडा से खेलना है. पूरी संभावना है कि उसके 4 अंक हो जाएंगे. सुपर-8 का उसका रास्ता तब भी असंभव हो चला है. न्यूजीलैंड तभी सुपर-8 में पहुंचेगगा जब अफगानिस्तान अपने दोनों मैच (विरुद्ध पापुआ न्यूगिनी और वेस्टइंडीज) हारे. लेकिन इसके लिए न्यूजीलैंड (-2.425) को अपना नेट रनरेट भी अफगानिस्तान (5.225) से बेहतर करना होगा, जो बहुत मुश्किल दिखता है.